थानेदार फूलचंद ने फेसबुक पर डाली पोस्ट, ‘मास्क, कफन से छोटा होता है, पहन लीजिए’

थानेदार फूलचंद ने फेसबुक पर डाली पोस्ट, ‘मास्क, कफन से छोटा होता है, पहन लीजिए’

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण से जन स्वास्थ्य के बचाव के लिए शनिवार शाम 6 बजे से 20 जनवरी की शाम 6 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। अब जिले के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठेनहीं होंगे। जिले में बढ़ते कोरोना के कहर के बावजूद भी लोग बेपरवाह बने हुए है। प्रशासन द्वारा अथक प्रयासों के बाद भी कोरोना कंट्रोल नहीं हो पा रहा है, दिनों दिन केस बढ़ रहे है ।  इस संकट की घड़ी में नयाशहर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने अभी-अभी फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बीकानेरवासियों को सकारात्मक संदेश दिया है। उन्होंने लिखा है कि बात छोटी सी है पर विचारणीय है, मास्क, कफन से छोटा होता है, पहन लीजिए..।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |