Gold Silver

थानाधिकारी नहीं कर रहे एफआईआर दर्ज, पीडि़ता पहुची एसपी साहिबा के पास, देखे वीडियों

बीकानेर। प्राय: देखा जाता है कि थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होती है परिवादी बार बार थानों के चक्कर काटते रहते है आखिर में न्यायालय से एफआईआर दर्ज होती है। ऐसा ही एक मामला कोटगेट थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक पीडि़ता ने कुछ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर एसी फर्जी आदि चोरी कर ले गये और मकान पर कब्जे की नियत से घर पर लगी नामप्लेट को हटाकर अपने नाम की नाम प्लेट लगा ली है। पीडि़त ने पठानों के मौहल्ले में रहने वाले समीर पठान, फिरोज पठान, अनिस पठान, पुत्रगण जहुर अमरद, राबनम पत्नी जहुर अहमद,इरफान, असलम, पुत्रगण कबीर अहमद, आदि मेरी माता के मकान में घुसकर इन लोगों ने फ्रीज आदि तोड़ दिये तथा कीमती सामान चोरी कर ले गये और कब्जे के नियम से मकान लगी मेरे पिता जंगशेर पठान के नाम नेमप्लेट को हटाकर समीर के नाम की नेमप्लेट लगा दी है ये लोग मकान पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते है।

https://youtu.be/UCEIcqQ6zts

 

 

पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन में बताया कि थानाधिकारी ने अभी तक इनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। ये सभी अपराधिक प्रवृति के है। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज करवा जाये।

Join Whatsapp 26