Gold Silver

एसएचओ पर लगा भूमाफियों से मिलीभगत का आरोप, इलाके में हुई चले लाठी भांटा जंग

एसएचओ पर लगा भूमाफियों से मिलीभगत का आरोप, इलाके में हुई चले लाठी भांटा जंग
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को रोक रहे ग्रामीणों पर हमला किया। जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ के लाखूसार गांव मेंं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों रोका तो ग्रामीणों वपर लाठियों से हमला बोल दिया जिसमें तीन चार ग्रामीणों के चोट आई। घटना की सूचना पर मौके पर सादी वर्दी में पहुंचे छत्तरगढ़ एस एचओ संदीप कुमार व ग्रामीणों में तीख बहस हुई है और ग्रामीणों ने एसएचओ पर भूमाफियों से मिलभगत का आरोप लगाते हुए किसान नेता जेठाराम लाखूसर ने धरना लगा दिया है।

Join Whatsapp 26