Gold Silver

शिवरतन अग्रवाल “फन्ना बाबू” हल्दीराम मूलचंद हॉस्पिटल में भर्ती

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकाजी ग्रुप के संस्थापक शिवरतन अग्रवाल ( फन्ना बाबू) के स्वास्थ्य में शनिवार को सुधार आया है। आपको बता दें कि शिवरतन अग्रवाल का कल (शुक्रवार) को अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। उन्हें इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल से संबद्ध हल्दीराम मूलचंद गवर्नमेंट कार्डियो वेस्क्युलर साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर लाया गया गया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पिंटू नाहटा की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि कल अचानक ब्लड प्रेशर के चलते सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, इसलिए तत्काल अस्पताल लाया गया। फना बाबू के भाई भी के नागपुर से उनकी तबीयत पूछने बीकानेर आए हैं

Join Whatsapp 26