शिवम् रेजीडेंसी ने निकाले लक्की ड्रॉ, 111 जनों को मिले उपहार

शिवम् रेजीडेंसी ने निकाले लक्की ड्रॉ, 111 जनों को मिले उपहार

बीकानेर। प्रकृति को सहेजना व पर्यावरण को संरक्षित रखना ऐसी सोच के साथ यदि कोई भी कार्य किया जाए तो वह सफल होता है तथा उसके परिणाम भी सुखद होते हैं। यह उद्गार दाता रामेश्वरानंदजी महाराज ने नाल रोड स्थित शिवम् रेजीडेंसी में आयोजित स्नेह मिलन समारोह के दौरान व्यक्त किए। समारोह के विशिष्ट अतिथि रामेश्वरानंद महाराज ने शिवम् रेजीडेंसी स्थित करणी माता मंदिर के दर्शन किए। शिवम् डवलपर्स के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन व विशिष्ट अतिथि रामेश्वरानंद महाराज को स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनन्दन किया गया। डीसी डॉ. नीरज के. पवन ने शिवम् रेजीडेंसी का अवलोकन किया तथा रेजीडेंसी में लगे हजारों पेड़ों को देखकर अभिभूत हुए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचेगा तभी पीढिय़ां संरक्षित रहेगी। कोरोना जैसी महामारी के बाद हमें पर्यावरण के प्रति सजग रहना बेहद जरुरी हो गया है। शिवम डवलपर्स के प्रवक्ता अंजनी कोचर ने बताया कि लक्की ड्रा के तहत 111 जनों को उपहार वितरित किए गए। इस दौरान लक्की ड्रा में एक भाग्यशाली को एलइडी टीवी, 10 जनों को मिक्सर ग्राइंडर, 10 जनों को टी केटल तथा अन्यों को सेंडविच मेकर, आइरन, लंच बॉक्स, कॉफी मग, टीशर्ट सहित ढेरों उपहार भेंट किए गए। प्रोजेक्ट मैनजर महावीर मारु ने बताया कि अतिथियों व उपस्थितजनों ने स्वच्छ व सुकून भरे माय वीकेंड होम का अवलोकन किया तथा मध्यमवर्गीय परिवार के लिए इसे सर्वश्रेष्ठ बताया। कार्यक्रम में सेवानिवृति अधिकारी अरुण पांडे, बैंक ऑफ बड़ोदा के संजय मत्तड़, उद्योगपति नरेश चुघ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी उद्घोषक हितेन्द्र व्यास तथा श्रवण व्यास ने किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |