
शिवम् पब्लिक स्कूल फहराया तिरंगा, मनाया आजादी का पर्व






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में रविवार को आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिले के सभी सरकार व निजी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। इसी क्रम में गोपेश्वर बस्ती के मोहता की सराय में शिवम् पब्लिक स्कूल में शाला के अध्यक्ष सोहन लाल भादाणी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर शाला परिवार के सदस्य विजय लक्ष्मी भादाणी व जुगल किशोर भादाणी भी उपस्थित रहे तथा शाला स्टाफ नंदा भादाणी, बबीता कंसारा, डिम्पल जैन, सरस्वती भादाणाी, सोनू भादाणी, राकेश भादाणी उपस्थित रहे।


