
शिवा फाउण्डेशन ने यूपी-दिल्ली से 32 यात्री बीकानेर के लिए किये रवाना





दिल्ली। शिवा फाउण्डेशन ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन,मथुरा से बस द्वारा 15 प्रवासी मजदूरों व ग्रेटर नोएडा,गौतम बुद्ध नगर जिले से 10 मजदूर यात्रियों को संबंधित उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान सरकार तथा केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सहयोग से बीकानेर के लिए रवाना किया। वही दिल्ली से 7 यात्रियों को रवाना किया गया। शिवा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव भवानी शंकर कुमावत ने बताया कि बीकानेर के काफी मजदूर भारी संख्या में दिल्ली,उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल,महाराष्ट्र,तमिलनाडु एवं कर्नाटक में मजदूरी के लिए गये हुए है। जो लाकडाउन के कारण फंसे होने की वजह से लगातार शिवा फाउण्डेशन से संपर्क कर रहे है। शिवा फाउण्डेशन संबंधित सरकारों एवं राजस्थान सरकार तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सहयोग से उन्हें बीकानेर पहुँचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। आज उत्तर प्रदेश के मथुरा व गौतम बुद्ध नगर से 25 मजदूरों एवं दिल्ली से 7 विद्यार्थी एवं मजदूरों को बीकानेर के लिए रवाना किया गया। बस से रवाना होने से पूर्व सभी का मेडिकल चैकअप कराया गया । सभी मजदूरों के बस मे बैठने के बाद उनमें एक अलग ही खुशी की लहर दौड़ पङ़ी। सभी मजदूरों ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,शिवा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित भारद्वाज, राष्ट्रीय सचिव भवानी शंकर कुमावत एवं राजस्थान प्रभारी भैराराम कुमावत का आभार व्यक्त किया।
कुमावत ने बताया कि शिवा फाउण्डेशन राष्ट्रीय एवं राजस्थान स्तर पर कोरोना महामारी की स्थिति मे लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे है उनके भोजन, राशन एवं दवाईया इत्यादि जरूरी समान की व्यवस्था कर रहे है तथा काफी कालोनियों को सेनिटराइज करने का काम भी किया जा रहा है। बीकानेर में शिवा फाउण्डेशन बीकानेर इकाई के वार्ड नं 19 से पार्षद माणक लाल कुमावत, वार्ड नं 7 से पार्षद बजरंग सोखल एवं हुकमचंद कुमावत सहित पूरी शिवा टीम द्वारा जरूरतमंद लोगों मे भोजन इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है। दिल्ली, हरियाणा,पश्चिम बंगाल,महाराष्ट्र,तमिलनाडु एवं कर्नाटक में बाकी फंसे मजदूरों के लिए भी निरंतर प्रयास जारी है,बहुत जल्द संबंधित सरकारों से सहायता लेकर शिवा फाउण्डेशन द्वारा उन्हें बीकानेर लाया जाएगा।

