पवार बोले- मैं सिंबल विवाद में पड़ना नहीं चाहता:शिवसेना इसे खुद ही सुलझाए; उद्धव का शाह पर तंज- मोगैंबो खुश हुआ

पवार बोले- मैं सिंबल विवाद में पड़ना नहीं चाहता:शिवसेना इसे खुद ही सुलझाए; उद्धव का शाह पर तंज- मोगैंबो खुश हुआ

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर जारी विवाद पर आखिरकार अपना रुख स्पष्ट कर दिया। उन्होंने रविवार को पुणे में कहा, ‘मैं शिंदे को दिए नाम और चुनाव चिह्न के विवाद में नहीं पड़ना चाहता। शिवसेना अपना विवाद खुद सुलझाए।’

उन्होंने कहा, ‘मैं दो दिन पहले भी अपना रुख स्पष्ट कर चुका हूं। मैंने पहले ही इस बारे में ठाकरे को आगाह किया था और नया चुनाव चिह्न रखने की सलाह दी थी। इससे उद्वव के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि जनता उन्हें नए चुनाव चिह्न के साथ स्वीकार कर लेगी।’

इस बीच उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 12.30 बजे मुंबई के शिवसेना भवन में अहम बैठक बुलाई है। बैठक में ठाकरे गुट के सभी विधायकों और नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है।

उद्धव ठाकरे बोले- मोगैंबो यही तो चाहता था
उद्धव ठाकरे ने पुणे में एक सभा में अमित शाह पर तंज किया है। उद्धव ने शाह का नाम लिए बिना कहा कि मोगैंबो खुश हुआ। उन्होंने कहा कि आपको मिस्टर इंडिया फिल्म याद है, मोगैंबो यही तो चाहता था। वो देश के लोगों को आपस में लड़ाकर राज करना चाहते हैं। यही आज के मोगैंबोस हैं। इस दौरान ठाकरे ने शिवसेना नाम और तीर-कमान चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा।

अमित शाह ने कहा था- दूध का दूध और पानी का पानी हो गया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पुणे दौरे के दौरान एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी को शिवसेना नाम और तीर-कमान चिन्ह दिए जाने पर इलेक्शन कमीशन के फैसले का स्वागत किया था। उन्होंने कहा था कि शुक्रवार को दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। सत्यमेव जयते का सूत्र चरितार्थ हुआ है। जब कभी भी 2014 से 2022 के कालखंड का भारत की चुनी हुई सरकारों का इतिहास लिखा जाएगा तो स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि UPA की सरकार के दौरान हर मंत्री खुद को प्रधानमंत्री मानता था और कोई भी मंत्री प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं मानता था। उस समय आए दिन पाकिस्तान से घुसपैठिए हमारे सीमा में घुसकर जवानों के सिर काटकर ले जाते थे और दिल्ली दरबार में सन्नाटा पसरा रहता था।

अमित शाह पुणे के ओंकारेश्‍वर मंदिर भी पहुंचे
अमित शाह ने पुणे में जम्‍मू-कश्‍मीर में शहीद सैनिकों और पुलिसकर्मियों के बच्‍चों से भी मुलाकात की। देर शाम वे महाशिवरात्रि के अवसर पुणे के ओंकारेश्‍वर मंदिर भी पहुंचे और पूजा की। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के CM और डिप्टी CM भी मौजूद थे।

डिप्टी CM फडणवीस ने उद्धव सरकार को बेकार बताया
महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार के कार्यकाल को बेकार बताया। फडणवीस ने कहा कि ढाई साल बर्बाद हो गए। अब हमारे पास ढाई साल बचे हैं, हमें बहुत काम करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी ‘डबल हॉर्सपावर’ सरकार पूरी ताकत से काम करेगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी कश्मीर गए और तिरंगा फहराया। वह कांग्रेस के शासन के दौरान ऐसा नहीं कर सके क्योंकि यह तभी संभव हुआ जब PM मोदी और गृह मंत्री शाह ने धारा 370 को खत्म किया।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |