
बीकानेर पहुंचे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी : बोले – कांग्रेस जहां हारती है वहां वोट-चोरी का मुद्दा उठाती है, जहां जीत रहे हैं वहां भी सर्वे करवाए





बीकानेर पहुंचे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी : बोले – कांग्रेस जहां हारती है वहां वोट-चोरी का मुद्दा उठाती है, जहां जीत रहे हैं वहां भी सर्वे करवाए
बीकानेर। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- वोट चोरी मुद्दे में ज्यादा दम नहीं है, ये सिर्फ चुनावी मुद्दा है। जहां-जहां कांग्रेस जीत रही है, वहां भी कांग्रेस को सर्वे करना चाहिए। अगर वोट चोरी है तो राजस्थान में इतनी लोकसभा सीट नहीं मिलती।
कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बारे में बात करनी चाहिए। राजस्थान में वोट चोरी होती तो इतनी सीट कांग्रेस को नहीं मिलती। आज के समय में वोट चोरी जैसी बात संभव प्रतीत नहीं होती।
भाटी बीकानेर में एक दिन के दौरे पर हैं। बीकानेर से खाजूवाला के लिए रवाना हुए हैं।
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में भाटी ने कहा-जहां कांग्रेस हारती है वहां वोट चोरी का मुद्दा उठा लेती है। जहां जीतती है वहां कहती नहीं है।
‘राजस्थान में ट्री प्रोटेक्शन एक्ट लाएंगे’
इस दौरान भाटी ने कहा- खेजड़ी को बचाने के लिए राजस्थान में ट्री प्रोटेक्शन एक्ट लाया जाएगा। इसके लिए विधानसभा में प्रयास चल रहा है। इस एक्ट को लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि खेजड़ी जैसे पेड़ों को बचाया जा सके।
कहा- राजस्थानी भाषा हमारी खुद की भाषा
भाटी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि राजस्थानी भाषा हमारी खुद की भाषा है। इसे संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए संघर्ष में मैं साथ हूं। हम विदेश में भी जाते हैं तो राजस्थानी भाषा में बात करते हैं। ये हमारी खुद की भाषा है, इसके लिए संघर्ष भी करना पड़ा तो मैं साथ रहूंगा।

