[t4b-ticker]

शिवसेना ने जरुरतमंदों को किया भोजन वितरित

बीकानेर। शिवसेना व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष संजय बोथरा के नेतृत्व में गुरुवार को नोखा रोड, किसमीदेसर आदि क्षेत्रों में कच्ची बस्तियों में जरुरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया। प्रदेशाध्यक्ष बोथरा ने बताया कि गुरुवार को सैकड़ों जरुरतमंद लोगों, दिहाड़ी मजदूरों व झुग्गी झौपडिय़ोंं में रहने वालों को भोजन में खिचड़ी का वितरण किया गया। नवदीप गहलोत ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते प्रतिदिन मास्क, सेनेटाइजर व भोजन का वितरण किया जाएगा। इस दौरान  बाबूलाल चौधरी, इंद्रचन्द बैद, रमेश यादव, मेहुल सिंह टाक, रिषभ रांका, रामरतन मांकड़ सेवा कार्यों में शामिल रहे।
Join Whatsapp