[t4b-ticker]

शिव विधायक भाटी फिर चर्चा में, चीफ इंजीनियर से कहा- समाधान दीजिए, अन्यथा रात्रि विश्राम आपके ऑफिस में ही करूंगा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बाड़मेर की शिव सीट से विधायक रविंद्र भाटी अपने अंदाज को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। ठीक उसी तरह आज भी चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल, मामला बिजली से जुड़ा हुआ है। विधायक रविंद्र सिंह भाटी तीन दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्रों के ग्रिड सब स्टेशनों (जीएसएस) पर जनसुनवाई और निरीक्षण कर रहे है। उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले डिस्कॉम कर्मचारियों को भ्रष्टाचार करने पर फटकार भी लगाई। बुधवार को भाटी दोपहर करीब 4 बजे डिस्कॉम के मुख्य अभियंता अशोक गोयल के ऑफिस पहुंचे। उन्होंने वहां अधिकारियों के सामने बिंदुवार समस्याओं को रखा। विधायक ने कहा- हालात यह है कि तय सीमा में भी ग्रामीण इलाके में लाइट नहीं मिल रही है। इससे ग्रामीण बहुत पैनिक है। उन्होंने कहा- जो अधिकारी भ्रष्ट है, उसके मैं फोन पे स्क्रीन शॉट दूंगा। किस-किस ने किस-किस से रुपए मंगवाए है। इसका एक-एक बिंदू आपको बताऊंगा, इसके बाद आप मुझे लिखित में समाधान देंगे। अन्यथा मुझे रात्रि विश्राम आपके ऑफिस में ही करना पड़ेगा।

Join Whatsapp