
शिव दल ने की विभिन्न पदों पर नियुक्तियां






बीकानेर. शिव दल प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार संगठन के विस्तारक हेमन्त कातेला ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की है जिसमे योगेंद्र सिंह को कूदसू नोखा मण्डल का अध्यक्ष व नरेंद्र सिंह को आंबासर मण्डल का अध्यक्ष बनाया गया है। स्वरूप सिंह को संभाग मीडिया प्रभारी, प्रदीप बारूपाल को आंबासर मण्डल मीडिया प्रभारी, रविंद्र को कूदसू मण्डल मीडिया प्रभारी पर नियुक्त किया गया है।


