
शिव दल ने पीबीएम हॉस्पिटल के आगे प्रदर्शन किया






बीकानेर. पीबीएम में फैली अव्यवस्थाओ के संबंध में शिव दल के हेमन्त कातेला के नेतृत्व में पीबीएम अधीक्षक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अव्यवस्थाओ को सही करने हेतु 7 दिवस मे आप आवश्यक कदम उठाकर समाधान करें लेकिन अभी तक आप द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी है न ही कोई कार्यवाही करने के संबंध मे मुझे अवगत कराया गया है। राज्य मंत्रीअविनाश राठौड़ ने कहा की तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर पीबीएम की व्यवस्था को सुधारे । जिला प्रमुख लोकेंद्र सिंह ने कहा संगठन द्वारा आपकी कार्यप्रणाली के संबंध मे उच्च स्तर पर अवगत कराया जाकर लोकतान्त्रिक तरीके से आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान तमाम युवा साथी मौजूद रहे।


