शिक्षा के मंदिर में घुसकर की तोडफ़ोड़

शिक्षा के मंदिर में घुसकर की तोडफ़ोड़

बीकानेर। सैरूणा थाना क्षेत्र के माणकरासर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने निजी शिक्षण संस्थान पर हमला बोल दिया। शाला स्टाफ व अन्य लोगों के साथ मारपीट की। इस संबंध में लाछड़सर हाल माणकरासर गांव निवासी दुल्लाराम जाट ने अपने पुत्र हरिराम के साथ थाने पहुंचकर कर मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि मेरे खेत में मेरे पुत्र ने स्वामी विवेकानंद आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय नाम से स्कूल खोल रखी है। इसी गांव के श्रवणसिंह व उसके पुत्र रतनसिंह, सादुलसिंह, डूंगरसिंह, इन्द्रसिंह ने खेत पर कब्जा करने की नीयत से सोमवार शाम छह बजे मुझ पर हमला बोल दिया। शोरगुल सुनकर मेरा पुत्र हरिराम व शाला स्टाफ आया तो उन पर हमला बोल दिया। हमने जान बचाने की नीयत से खुद को मकान में बंद कर लिया। तभी माणकरासर गांव से पिकअप व कैम्पर में सवार होकर रेवन्तराम, रामेश्वरलाल, सहीराम, रामनिवास, मोहनराम, रामनारायण, हेतराम, मुखराम, दिलीपसिंह, नौरतसिंह, ओमाराम, भींवसिंह, लालसिंह, मालसिंह, सावंतसिंह, मोटाराम, कालूराम व 5-7 अन्य कुल्हाड़ी व लाठियां लेकर आए। स्कूल में घुसकर कम्प्यूटर, प्रिन्टर, मोटरसाइकिल व कैम्पर गाड़ी तोड़ दी। इधर, गांव के इन्द्रसिंह ने लाछड़सर हाल गांव माणकरासर निवासी दुल्लाराम जाट, हरिराम जाट, शिवकरण जाट व 8-10 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Join Whatsapp 26