शिकारी पति-पत्नी गिरफ्तार

शिकारी पति-पत्नी गिरफ्तार

दंतौर। स्थानीय वन विभाग की टीम ने जीव रक्षा सदस्यों की सूचना पर सांडहा पकड़ कर शिकारी पति-पत्नीको गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो जीवित सांडहा भी बरामद हुए हैं। वनपाल धर्मपाल चौधरी ने बताया कि जीव रक्षा के सदस्य सतपाल आनंदगढ़ से बल्लर की तरफ आ रहे थे। बल्लर की रोही में एक महिला व पुरुष सांडहा पकड़ रही थी। उन्होंने हमें सूचना दी। इस पर जीव रक्षा के सदस्यों व विभाग की टीम के साथ मौके पर दबिश दी। वहां पर किशन लाल बावरी अपनी पत्नी के साथ दो जीवित सांडहा के साथ पकड़े गए। उनसे सांडहा बरामद कर लिया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। टीम में वन रक्षक मनरूप महला, वनरक्षक ओम प्रकाश गोदारा, वन रक्षक मांगीलाल बिश्नोई आदि थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |