
शेखावत ने वैभव गहलोत पर कसा तंज, कहा- जोधपुर का टाबर जालोर आया है, रखना मत





खुलासा न्यूज नेटवर्क। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को जालोर के भगत सिंह मैदान पर भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम की रैली को संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और जालोर-सिरोही सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत पर तंज कसते हुए कहा- हमारे जोधपुर का टाबर(बच्चा) गुम होकर जालोर आया है। रखना मत और गुमा मत देना। जल्दी वापस दे देना, हमारे बच्चे ज्यादा दिन बाहर नहीं रहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं और शेरगढ विधायक बाबू सिंह उसको ही लेने आए हैं। प्रेम से ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार दो विचारधाराओं के बीच चुनाव है। इनमें एक विनाश की विचारधारा है तो दूसरी विकास की विचारधारा है। अब जनता को ही निर्णय लेना है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |