
मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम शेखावत प्रांतीय ने तहसीलदार को सोपा ज्ञापन






खुलासा न्यूज लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहराशेखावत की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आज उपशाखा लुणकनसर की तरफ से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार ,के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा को दिया जिसमे निम्न मांगो जैसे शिक्षकों व कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर तहसील अध्यक्ष रती राम सारण, शैलेंद्र कुमार डूडी ,बुधराम, विजेंद्र कुमार, देवी लाल झोरड़, महावीर थालोड, पंकज यादव, जसदीप सिंह, महेंद्र सिद्ध,धनानाथ सिद्ध बजरंग काकड़,राकेश कुमार रिणवा, इस्लामुदीन, हुकमाराम जाट,राजेंद्र सारण, भादर सिंह राइका,धर्मनाथ सिद्ध,भीमसेन बेरोड़, हरी सिंह गोदारा,शंकर जाखड़,विनोद कुमार,जितेंद्र सिंह, विनोद सोनी आदि शिक्षको नेभाग लेकर मांग पत्र प्रस्तुत किया जिसमे शिक्षको के लिए
पारदर्शी एवं स्थाई स्थानातरन नीति लागू करने,प्रधानाचार्य के 50% पद विभागीय सीधी भर्ती द्वारा भरने ,फिक्स वेतन के स्थान पर नियुक्ति तिथि से नियमित वेतनमान देने, शिक्षकों को ऑनलाइन
कार्य से मुक्त करने, पीडी मद का बजट एकमुश्त जारी करने ,प्रबोधको की डीपीसी शिक्षकों की तरह करने, पदोन्नत व्याख्याता की एसीपी विसंगति दूर करने आदि मांगों को लेकर के ज्ञापन


