नहर के किनारे नहलाई जा रही है भेड़ों को, आदेशों की उड़ी रही धज्जियां

नहर के किनारे नहलाई जा रही है भेड़ों को, आदेशों की उड़ी रही धज्जियां

बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे के बीच से गुजरने वाली कंवरसेन लिफ्ट नहर की उत्तरी पुली पर भेड़पालकों द्वारा नहर में भेड़ों को नहलाने के कारण जहां पानी दूषित हो रहा है और बीमारियों की आशंका पनप रही है। हालांकि नहर विभाग ने यहां बोर्ड लगाकर भेड़ों को नहलाने की मनाही कर रखी है लेकिन भेड़पालक इन आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।गौरतलब है कि नहर की इस पुल पर भेड़ों को नहलाने से दूषित हो रहे पानी के कारण ग्रामीणों ने रोष जताया था।
नहर विभाग ने यहां एक सूचना बोर्ड लगाकर नहर में नहाने, कपड़े धोने व भेड़ों को धोने की मनाही कर दी। अधिशासी अभियंता के नाम से जारी इस आदेश के बाद भी यहां आए दिन भेड़पालक भेड़ों को नहाते है। नहर विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय से महज 100 कदम की दूरी पर विभाग के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है लेकिन विभागीय अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |