जिंदा हैं पूनम पांडे, पब्लिसिटी स्टंट थी डेथ न्यूज:वीडियो शेयर कर बोलीं- मैंने मौत का नाटक किया तो लोग सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे - Khulasa Online जिंदा हैं पूनम पांडे, पब्लिसिटी स्टंट थी डेथ न्यूज:वीडियो शेयर कर बोलीं- मैंने मौत का नाटक किया तो लोग सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे - Khulasa Online

जिंदा हैं पूनम पांडे, पब्लिसिटी स्टंट थी डेथ न्यूज:वीडियो शेयर कर बोलीं- मैंने मौत का नाटक किया तो लोग सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे

पूनम पांडे जिंदा हैं। एक्ट्रेस ने शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। पूनम ने कहा उन्होंने कैंसर अवेयरनेस फैलाने के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट किया था। पूनम ने एक और वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी भी मांगी है।

दैनिक भास्कर को मिली जानकारी के मुताबिक पूनम कल यानी रविवार सुबह 10 बजे लाइव आकर यह जानकारी देना चाहती थीं पर अपने निधन की खबर पर लोगों को परेशान और कन्फ्यूज होते देख उन्होंने आज ही वीडियो शेयर करने का फैसला किया। सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस इस वक्त लोनावला में हैं।

पूनम ने इस वीडियो में सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी जानकारी दी है।

बोलीं- मैं जिंदा हूं, मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई
इस वीडियो में पूनम ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं। मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई। बदकिस्मती से मैं दूसरी महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपना जीवन खो दिया। ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वो कुछ कर नहीं सकती थीं बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि क्या करना चाहिए।

मैं यहां आपको यही बताना चाहती हूं कि सर्वाइकल कैंसर दूसरे कैंसर की तरह नहीं है। इसे रोका जा सकता है। आपको सिर्फ अपना टेस्ट करवाना है और HPV वैक्सीन लेना है। हम यह सब कर सकते हैं ताकि इस बीमारी के चलते किसी और को अपनी जान ना गंवानी पड़ें।’

पूनम ने एक और वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी भी मांगी है।

गर्व है कि मुझे अपनी डेथ न्यूज से जो अचीव करना था वो किया
‘हाय, मैं पूनम हूं। मुझे माफ कर दीजिए कि मैंने ऐसा किया। मैं उन सभी से माफी मांगती हूं जिन्हें मैंने हर्ट किया। मेरा मकसद सिर्फ सभी को एक ऐसी चर्चा पर ले जाना जिसके बारे में हम ज्यादा बात नहीं करते और वो है सर्वाइकल कैंसर।

हां.. मैंने अपनी मौत का नाटक किया। जानती हूं कि यह बहुत ज्यादा पर ऐसा करने के बाद अचानक से ही हम सभी सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे हैं.. हैं ना ? इस बीमारी पर चर्चा होना जरूरी था और मुझे गर्व है कि जो मुझे अपनी डेथ न्यूज से अचीव करना था, वो मैंने किया।’

पूनम ने इस पूरे मामले के पीछे की कहानी समझाते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ और पोस्ट शेयर किए।
पूनम ने इस पूरे मामले के पीछे की कहानी समझाते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ और पोस्ट शेयर किए।

‘मेरे एक्ट काे जज करने से पहले इस बारे में सोचें’
इसके साथ ही पूनम ने शनिवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए एक वेबसाइट क्रिएट की है। साथ ही उन्होंने लोगों से इस साइट से जुड़ने की भी अपील की है।

पूनम ने लिखा, ‘मैं समझती हूं कि हाल ही में सर्वाइकल कैंसर के कारण मेरी मौत की खबर पर विश्वास करना मुश्किल था। पिछले 24 घंटों में जिन्होंने मेरी इस खबर पर दुख व्यक्त किया, उनकी सराहना करती हूं। मेरे इस एक्ट पर जजमेंट देने से पहले आप लोगों से आग्रह करती हूं इस भयानक बीमारी के बारे में सोचें, जिससे महिलाओं की जिंदगी खतरे में जा रही है। लोगों के बीच इस बारे में अधिक जानकारी नहीं थी, इस कारण मजबूरी में मुझे ऐसा कदम उठाना पड़ा।’

पूनम ने यह भी कहा कि बजट में जब इस गंभीर बीमारी की चर्चा हुई तो इस पर कम लोगों ने ध्यान दिया था। मगर जब उन्होंने इस सब्जेक्ट पर खुद की मौत का नाटक किया, तो सैकड़ों लोग इस मुद्दे पर विचार करने लगे।

शुक्रवार को पूनम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर टीम के हवाले से यह पोस्ट शेयर की थी।
शुक्रवार को पूनम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर टीम के हवाले से यह पोस्ट शेयर की थी।

इससे पहले शुक्रवार सुबह 32 साल की मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई थी। पूनम की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई गई थी। उनकी टीम ने ही मौत की जानकारी दी पर कोई भी इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं दे पा रहा था।

ऐसे में दैनिक भास्कर ने इसकी पड़ताल की और पूनम से जुड़े कई लोगों से बात की। पड़ताल में सामने आया पूनम के दोस्त, परिवार, नौकर, ड्राइवर और बॉडीगार्ड किसी को भी न तो उनकी बीमारी की कोई खबर थी और ना ही मौत की।

दोस्त, परिवार, नौकर किसी को न बीमारी की खबर, न मौत की

  • सुबह 11 बजे: मौत की खबर आने के तुरंत बाद हमने पूनम के करीबी दोस्त नितिन मिरानी से बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सुबह से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही है। उनके ड्राइवर ने बताया कि दो दिन पहले तक मैडम ठीक थीं। वो शूटिंग में बिजी थीं। बहन का फोन भी ऑफ है। समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हुआ है। लग रहा है कि उनका इंस्टाग्राम हैक हुआ है।’
  • सुबह 11.40 बजे: हमने पूनम की PR टीम की मेंबर पारूल चावला से बात की। उन्होंने मौत की खबर की पुष्टि की।
  • दोपहर 12 बजे: अपने आप को पूनम की मैनेजर बताने वाली एक महिला निकिता शर्मा ने प्रेस नोट जारी किया। इस प्रेस नोट में बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस प्रेस नोट में यह भी लिखा था कि हमें सर्वाइकल कैंसर को हल्के में नहीं लेना चाहिए। इस प्रेस नोट में एक फोन नंबर भी लिखा हुआ था। जब हमने उस नंबर पर कॉल किया तो वो फेक निकला। जिस आदमी ने कॉल उठाया वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसने कहा कि उसका पूनम पांडे से कोई ताल्लुक नहीं है। सुबह से उसके पास सैकड़ों कॉल्स आ चुके हैं।
  • प्रेस रिलीज के बाद हमने पूनम की PR टीम से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की। जवाब में उन्होंने एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था, ‘हमें सुबह-सुबह पूनम की मौत की खबर उनके परिवार वालों से मिली। हम उनकी फैमिली से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आ रहा है। अभी तक बस इतना पता चला है कि उनकी बॉडी कानपुर में है।’
पूनम पांडे 2011 में सबसे पहले चर्चा में आई थीं। पूनम ने कहा था कि अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीत गई तो वो न्यूड हो जाएंगीं। इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूनम के नाम की काफी चर्चा हुई थी।

पूनम की टीम बोली- बॉडी कानपुर में, वहां कोई नहीं मिला
हमने मामले की जानकारी लेने के लिए कानपुर में मौजूद अपने रिपोर्टर से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि कानपुर में पूनम पांडे नाम की किसी महिला की बॉडी आज के डेट में नहीं आई है। वो वहां के रीजेंसी कैंसर हॉस्पिटल तक भी पहुंचे थे, लेकिन वहां से कोई सूचना नहीं मिली।

  • दोपहर 2 बजे: सूचना मिली कि कल्याणपुर में उनका घर है। भास्कर रिपोर्टर उस लोकेशन पर भी गया, लेकिन वो जानकारी भी गलत निकली।
  • दोपहर 3 बजे: मुंबई मे मौजूद हमारी टीम ने पूनम की बहन श्रद्धा से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भी फोन नहीं उठाया।
  • इसके बाद हमने पूनम के ड्राइवर महबूब से बात की। महबूब ने कहा, ‘दो दिन पहले तक मैडम बिल्कुल ठीक और स्वस्थ थीं। उन्होंने हमें दो दिन की छुट्टी पर भेज दिया था। आज सुबह उनके बॉडीगार्ड आमीन का मेरे पास कॉल आया। उसने कहा कि जाकर मैडम के घर देखो, आखिर हुआ क्या है।’ महबूब ने कहा कि वो 30 जनवरी को पूनम से मिले थे।
  • इसी बीच पूनम का कुछ दिन पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं, ‘काफी दिनों से मैंने कोई सरप्राइज नहीं दिया है। मैं जल्द ही कुछ बड़ा सरप्राइज देने वाली हूं।’ सोशल मीडिया पर भी लोगों का एक धड़ा यही कह रहा है कि हो सकता है कि यह पूनम का कोई पब्लिसिटी स्टंट है। 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर अवेयरनेस डे है। यह भी कहा जा रहा है कि कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने ऐसा किया है।
पूनम द पार्क नाम की इस बिल्डिंग में किराए के एक फ्लैट में रहती थीं। यहां एक महीने का किराया डेढ़ लाख है।

पूनम के घर पहुंचा भास्कर, सिक्योरिटी गार्ड ने कहा- पूनम का कुछ अता-पता नहीं
भास्कर की टीम मुंबई के अंधेरी वेस्ट में मिल्लत नगर स्थित पूनम के घर पहुंची। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि 30 तारीख को ही उसने आखिरी बार पूनम को देखा था। गार्ड ने बताया कि पूनम यहां अपने पेट डॉग के साथ अकेले रहती थीं।

केआरके समेत कई सेलेब्स को था शक
हालांकि, कई ऐसे सेलेब्स भी थे जो पूनम की मौत की खबर को सच मानने को तैयार नहीं थे। इसमें राहुल वैद्य, केआरके और संभावना सेठ जैसे लोगों का नाम शामिल है। एक तरफ जहां राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘क्या मैं अकेला ही ऐसा हूं जो सोचता है कि पूनम मरी नहीं हैं..’ वहीं केआरके का कहना था कि ये पूरी तरह से पूनम का पब्लिसिटी स्टंट है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26