शव मिलने से फैली सनसनी





बीकानेर। बज्जू कस्बे के चक 22 एमएसडी के पास गुरुवार को एक शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। बज्जू पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को किसी ग्रामीण ने 22 एमएसडी के पास एक शव पड़े होने की सूचना दी थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव बहुत बुरी हालत में मिला। ग्रामीणों को इसकी जानकारी होने पर वहां भीड़ जमा हो गई। कोई भी शव को नहीं पहचना पाया। लोग हत्या कर शव को नहर में फैंकने की आशंका जता रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामले की जांच करने में जुटी हुई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |