शौचालय बने ही नही और ओडीएफ घोषित करने टीम पहुंची महाजन





महेश देरासरी
महाजन । कस्बे को निर्मल ग्राम घोषित करने के लिए ओडीएफ टीम शुक्रवार को महाजन ग्राम पंचायत पहुंची। जांच टीम ने कुछ जनप्रतिनिधियों से हस्ताक्षर करवाने पर पंचायत में मौजूद वार्ड पंचों ने जमकर विरोध किया। वार्ड 13 के पंच पूनमचंद गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को महाजन ग्राम पंचायत को ओडीएफ बनाने के क्रम में एक टीम शुक्रवार को महाजन कस्बे में पहुंची । टीम ने कुछ वार्ड पंचों को अंधेरे में रखकर हस्ताक्षर करवा लिए। जानकारी लेने पर पता चला की महाजन पंचायत को निर्मल ग्राम बनाने के लिए हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। अन्य पंचों ने इस मामले का जमकर विरोध किया। पूनम चंद गुर्जर ने बताया कि एक तरफ तो राज्य सरकार शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों के आवेदन ले रही है । शौचालय का भुगतान स्वीकृत भी नही हुआ है । शौचालय का निर्माण के पहले ही राज्य सरकार गांव को निर्मल घोषित करने में जुटी हुई है । राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत महाजन में गत 3 दिसंबर व 4 दिसंबर को ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण के लिए आवेदन लिए जा रहे थे। बिना शौचालय के निर्माण ही जांच टीम ग्राम पंचायत महाजन को निर्मल ग्राम बनाने की खानापूर्ति करने में जुटी हुई है। इस मौके पर उपसरपंच कमल संस्कर्ता,गौरीशंकर बोहरा जेठाराम गोड़, वार्ड पंच प्रतिनिधि संजय राठी व ओम प्रकाश गौड़ आदि उपस्थित रहे। वही ग्राम पंचायत महाजन के ग्रामविकास अधिकारी अश्विनी दान चारण ने बताया कि हस्ताक्षर वार्ड पंचो से हस्ताक्षर इसलिए करवाए जा रहे है। कि वार्ड पंच भविष्य में अपने वार्ड को ओडीएफ बनाए रखे।


