Gold Silver

शर्मा होगें स्वामी विवेकानन्द जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

खुलासा न्यूज बीकानेर। स्वामी विवेकानन्द जंयति पर एड. हिमांशु शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष, भाजयुमों, राजस्थान शिक्षक संदीप जोशी जालौर को पुनरोदय प्रोत्साहन युवा पुरस्कार 2021 से सम्मानित करेगें। कार्यक्रम में लगभग 15 जिलों के कार्यकर्ता हिस्सा लेगे, आयोजन वर्चुअल रहेगा। संस्था के अध्यक्ष देवकिशन मारू ने बताया कि पुनरोदय फांउडेशन संस्था 2018 से लगातार युवा दिवस पर प्ररेणादायक युवाओं को इस पुरस्कार से सम्मानित करता हैं। इसी कडी में संदीप जोशी का चयन हुआ हैं। जोशी द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये गये शैक्षिक नावचारों तथा विद्यार्थियों के कंधे से बस्ते का बोझ कम करने और शनिवार को बैग फ्री डे के लिए केन्द्र और राज्य सरकार को लगातार सुझाव दिये जा रहे हैं, इसीका परिणाम हैं कि विभिन्न राज्य सरकारें बस्ता मुक्त शनिवार कि घोषणा कर चुके हैं। जोशी शिक्षा के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण, नारी सम्मान का संस्कार तथा मुल्य आधारित षिक्षा पर लगातार कार्य किया जा रहा हैं जो समाज के लिए प्ररेणादायक हैं। संस्था के कार्यकर्ता पुरस्कार सामग्री जोशी के जालौर स्थित निवास पर पहुचं कर प्रदान करेंगे

Join Whatsapp 26