
शर्मा के कार्यालय का उद्घाटन





बीकानेर। नगर निगम चुनाव वार्ड नंबर 49 से निर्देलीय उम्मीदवार पवन शर्मा जिनका चुनाव चिन्ह टेलीविजन के कार्यालय का उद्घाटन भीया की टाल के पीछे रामदेव टाईल्स फैक्ट्री के पास कैलाश गोयल के द्वारा फीता काटकर खेाला गया। कार्यालय उद्घाटन के बाद शर्मा को उनके पजन के बराबर गुड़ से तोला गया। इस अवसर पर वार्डवासियों ने कहा कि शर्मा को जितने के लिए पूरा- पूरा सहयोग करने का वादा किया है। कार्यक्रम में अजीज कबाड़ी, शेरसिंह राठौड़, तनवीर मिर्जा, मुकेश शर्मा, बिरजू नाई, नाहित मिर्जा, टिंकु भाटी, राहुल, मनीष, बाबूलाल गहलोत, बबलू, भारती, हरिसिंह राठौड़ समस्त सम्मानीय वार्डवासी उपस्थित थे। सभी ने एकमत होकर शर्मा को वोट देने की अपील की है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |