Gold Silver

बार एसोसिएशन के चुनाव में शर्मा दूसरी बार बने अध्यक्ष, अधिवक्ताओं में खुशी की लहर

बीकानेर। बार एसोसिएशन चुनाव वर्ष 2024-25 के लिये अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हुआ। जिसमें सुबह से शाम 5.30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुए। उसके बाद मतगणना हुई तो जिसमें विरिष्ठ अधिवक्ता विवेक शर्मा ने 27 मतों से जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि विवेक शर्मा बार एसोसिएशन के दूसरी बार अध्यक्ष पद के लिए चुने गये है। इनकी जीत पर सभी अधिवक्ताओं ने खुशी मनाई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड अविनाश चन्द्र व्यास ने बताया कि बार एसोसिएशन में कुल 2073 मतदाता है। जिनमें 1859 वोट पड़े। जिसमें विजेता विवेक शर्मा को 634, लक्ष्मीकांत रंगा को 607, वेणुगोपाल को 220, जितेन्द्र को 272 और बजरंग छींपा को 106 वोट मिले। इस बार-बार एसोसियेशन के अध्यक्ष पद के लिए कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें विवेक शर्मा को सबसे अधिक मत मिले है।

ये उम्मीदवार मैदान में थे
अधिवक्ता विवेक शर्मा,लक्ष्मीकांत रंगा, जितेन्द्र सिंह शेखावत, वेणुराज गोपाल पुरोहित, पूनम चंद सिंहमार, मुबारक अली, बजरंग छींपा ये उम्मीदवार मैदान में थे।

Join Whatsapp 26