
पत्नी की अश्लील फोटो और वीडियों दोस्तों में शेयर करना पति को पड़ा भारी





जयपुर। आदर्श नगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दबनाम करने, मारपीट करने और अन्य तरीकों से परेशान करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जब पीडिता की बातें सुनी और पति की कारगुजारी के बारे में पुलिस को जानकारी लगी तो एक बार तो पुलिस के भी होश उड़ गए। बाद में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अब पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
जांच कर रही आदर्श नगर पुलिस ने बताया कि राजापार्क में रहने वाली पीडि़ता ने अपने ति सत्येन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दी है। आरोप है कि पति ने पत्नी के अश्लील फोटोज और वीडियोज बनाए और उनको अपने दोस्तों के बीच वायरल कर दिया। दोस्तों ने इन विडियोज को सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों पर डाल दिया जिससे उसकी बदनामी हुई। इस बीच इसकी शिकायत पति से की तो पति ने मारपीट की और फिर से टॉर्चर किया। पुलिस ने बताया कि यह जानने की कोशिश की जा रही है कि दोनो पक्षों के बीच कितने समय से विवाद चल रहा है। इस तरह की घटना सामने आने के बाद अब महिला तनाव में है।
पुलिस ने मारपीट, टॉर्चर और आईटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर सांगानेर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने भी एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सांगानेर पुलिस ने बताया कि महिला ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि वह उसकी बेटी को परेशान करता है और रास्ते में आने जाने के दौरान छेडछाड़ करता है। इस बारे में उसे कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना आखिर सांगानेर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। बेटी की उम्र करीब तेरह चौदह साल है। पुलिस ने मारपीट और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
्र

