
एक्टर साजिद खान के निधन से परेशान हुए डायरेक्टर साजिद:वीडियो शेयर कर कहा- मैं जिंदा हूं, जो मरे वो मदर इंडिया वाले एक्टर थे







22 दिसंबर को एक्टर साजिद खान के निधन होने की खबर आई थी। खबर मिलते ही लोगों को लगा कि फिल्म डायरेक्टर साजिद खान का निधन हो गया है। इसी के चलते उनके जानने वाले और रिश्तेदारों का उनके घर फोन आने लगा। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें RIP का मैसेज करने लगे थे। अब साजिद ने सोशल मीडिया पर अपने जिंदा होने का सबूत पेश किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा- मैं जिंदा हूं।
साजिद खान ने शेयर किया वीडियो बोले- मैं जिंदा हूं
फिल्म डायरेक्टर साजिद खान ने गुरुवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में वो कहते हैं- एक्टर साजिद खान का निधन हुआ है। वो 70 साल के थे। मदर इंडिया फिल्म जो 1957 में आई थी। उसमें जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना हुआ था, वो कोई और नहीं बल्कि साजिद खान थे। वो 1951 में पैदा हुए थे। मैं उनके 20 साल बाद पैदा हुआ। मुझे दुख है कि उनका निधन हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। उन्होंने कहा-लेकिन मेरे कुछ गैरजिम्मेदार मीडिया वालों ने मेरी फोटो डाल दी।

साजिद ने बताया कि मुझे रात से लेकर आज सुबह तक RIP के मैसेज आ रहे हैं। लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि तू जिंदा है ना। इस वीडियो में डायरेक्टर ने बताया है कि मैं जिंदा हूं, मुझे अभी आप लोगों को बहुत एंटरटेन करना है।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- आरआईपी साजिद खान(1951-2023)…मैं नहीं, जैसा कि कुछ मीडिया वालों ने मेरी फोटो लगा दी थी।

बता दें, फराह खान के भाई साजिद खान ने हे बेबी, हाउसफुल, हाउसफुल 2, हिम्मतवाला, हमशकल्स जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने झूठ बोले कौवा काटे, हैप्पी न्यू ईयर और मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी किया है।

एक्टर साजिद खान कैंसर से पीड़ित थे
मदर इंडिया फिल्म के एक्टर साजिद खान पिछले कुछ सालों से कैंसर से जूझ रहे थे, इसी बीच 22 दिसंबर को उनका निधन हो गया। उन्होंने माया, द अनमेड फिल्म्स, द सिंगिंग फिलिपिना, माई फनी गर्ल, सवेरा, महात्मा एंड द मैड बॉय, दो नंबर के अमीर, जिंदगी और तूफान, मंदिर मस्जिद और दहशत जैसी फिल्मों में भी काम किया।


