
Exit Poll से गदगद शेयर बाजार में तूफानी तेजी… Sensex में इतने अंकों की उछाल






Exit Poll से गदगद शेयर बाजार में तूफानी तेजी… Sensex में इतने अंकों की उछाल
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज बंपर तेजी आने वाली है और इसके संकेत बाजार की प्री-ओपनिंग में ही देखने को मिल रहे हैं। सुबह 9 बजे पर Pre-Open में निफ्टी में 1000 अंक की उछाल, जबकि सेंसेक्स में 2621 अंकों की तेजी देखने को मिली । ऐसे में मार्केट ओपन होने पर इसमें तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है। प्री-ओपन सेशन में आई इस तेजी की उम्मीद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद से ही जताई जा रही थी, जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार की तीसरी बार वापसी का अनुमान जाहिर किया गया था। सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) ओपन होने के साथ ही Sensex और Nifty प्री-ओपन की तेजी को जारी रखते हुए नया शिखर छू लिया। सुबह 9.15 बजे पर सेंसेक्स 2050 अंक उछलकर 76018 के नए शिखर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी 630 अंकों की छलांग लगाई.एग्जिट पोल के बाद जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी। बीएसई के सेंसेक्स ने 76,738.89 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया और दूसरी ओर निफ्टी भी कदम से कदम मिलाते हुए 23,338.70 का नए शिखर पर पहुंच गया।


