शराब कारोबार हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोलायत से गिरफ्तार

शराब कारोबार हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोलायत से गिरफ्तार

बीकानेर। लूनकरणसर तहसील के जैसा गांव निवासी शराब कारोबारी हत्याकांड के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल गजनेर थाने में कार्यरत रामकुमार भादू से मिली जानकारी के अनुसार एडीशनल एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में गठित टीम ने जैसा गांव निवासी शराब कारोबारी लक्ष्मणराम के हत्याकांड के मुख्य आरोपी मदनसिंह को कोलायत से गिरफ्तार किया है। इस टीम में एएसआई आदेश कुमार, रामकुमार भादू, गजेन्द्र सिंह, अमृतलाल शामिल थे। जिन्होंने शुक्रवार को हत्याकांड के मुख्य आरोपी मदन सिंह को गिरफ्तार किया। बता दें कि शराब कारोबारी लक्ष्मणराम हत्याकांड में शामिल प्रेम कुलडिय़ा को गुरुवार को लूनकरणसर थानाधिकारी विरेन्द्रपाल सिंह ने गिरफ्तार किया था। यह आरोपी सुरतगढ़ में शरण लिए हुए बैठा था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |