
शनि जयंती कल, होंगे कई कार्यक्रम






बीकानेर। कल अमावस्या के पावन अवसर पर शनि जयंती पर पवनपुरी स्थित शनिचर मन्दिर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मन्दिर के पुजारी कैलाश भार्गव व किशन भार्गव ने बताया कि प्रात: कालीन शनि भगवान का भव्य अभिषेक किया जाएगा। गणेश पूजन, तेल अभिषेक, हवन, भंडारा, छप्पन भोग, महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। मन्दिर के कमेटी सदस्य आदेश भार्गव ने बताया कि रात्रिकालीन भव्य जागरण व झांकियों का कार्यक्रम बीकानेर के लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे तथा दिल्ली से मनोज रिया एण्ड पार्टी द्वारा झांकियां दिखाई जाएगी।
श्री शनि सिंगणापुर धाम में होंगे कई कार्यक्रम
शनि जयंती समारोह महा आयोजन श्री शनि सिंगणापुर धाम में 27 मई को अमावस्या पर विशेष प्रोग्राम का आयोजन होगा। जिसमें पंचामृत स्नान एवं तेल अभिषेक सुबह 7.00 बजे आरती एवं छप्पन भोग प्रात: 7.30, नौ कुण्डीय यज्ञ 9.00 यज्ञ में आहुतियां देने के लिए 27 जोड़े बैठेंगे। विशाल भण्डारा दोपहर 12.30 बजे से शाम को 7.30 आरती रात्रि 9.00 श्री नवदुर्गा अमृतवाणी का पाठ होगा। श्री नवदुर्गा अमृतवाणी मण्डली खाजूवाला से विजय कुमार खत्री के नेतृत्व में बस द्वारा शनि सिंगणापुर धाम में दुर्गा कॉलानी स्थित उदासर जयपुर रोड बीकानेर में पाठ व संगीतमय भजन संध्या में झांकियां भी निकाली जाएगी। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि पूज्य श्री दाता श्री रामेश्वरनंद जी महाराज है। पीठाधीश्वर श्री ब्रह्मा गायत्री सेवा आश्रम श्री देवकुण्ड सागर बीकानेर। मुख्य पुजारी प्रेम प्रसाद भुगुवंशी है। आप सभी से निवेदन है कि शनि जयंती समारोह आयोजित में आकर प्रोग्राम का आनंद लें और भगवान शनिदेव से आशीर्वाद प्राप्त करें।


