
शंगारी ने बीकानेर को दिलाई विशिष्ट पहचान,बीमा निवेश में फहराया परचम





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जीवन बीमा व्यवसाय क्षेत्र का प्रतिष्ठित एमडीआरटी क्लब क्वालीफाई होने पर पीयूष शंगारी ने यह सफलता अपने निवेशकों को समर्पित कर उनका हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।पीएस इंवेस्टमेंट्स के फाउंडर एवं बिजऩेस हैड पीयूष शंगारी ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की साझेदारी में बीकानेर चेप्टर में एमडीआरटी क्वालीफाई कर सफलता की एक और अमिट लकीर खींच डाली है। जहां एचडीएफसी जैसी प्रतिष्ठित कंपनी को भी ऐसी प्रत्याशित सफलता का इंतजार था वहीं पीयूष की प्रतिबद्धता ने यह सोपान पाकर इंतजार और सफलता के बीच की दूरी को पाटने का काम बखूबी कर दिखाया है।ज्ञात रहे कि एक कैलेंडर वर्ष में तय राशि तक बीमा व्यवसाय अर्जित करने वाले व्यक्ति को मिलियन डॉलर राउंड टेबल क्लब की सदस्यता मिलती है और इस क्लब में उक्त व्यक्ति अपनी साझेदार बीमा कम्पनी का प्रतिनिधित्व करता है। बीमा क्षेत्र में एमडीआरटी एक ऐसा वैश्विक मंच है जिसमें 60 से अधिक देश हिस्सेदारी निभाते हैं। पीयूष शंगारी की इस सफलता पर एचडीएफसी लाइफ के शीर्षस्थ अधिकारियों के साथ-साथ राजस्थान एवं बीकानेर जोन के अधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए इस उनकी साझेदारी को बीमा व्यवसाय मानकों के आधार पर उत्कृष्ट बताया है।
एक बार फिर टीम पीएस इंवेस्टमेंट्स ने कामयाबी की नई इबारत लिखकर न केवल अपनी श्रेष्ठता को ही सिद्ध किया है वरन यह भी जता दिया है कि निवेशकों का विश्वास और निरन्तर सहयोग ही हमारी सफलता की अप्रतिम कुंजी है। पीएस इंवेस्टमेंट्स की इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो मैनेजर सुश्री इशिता भूटानी ने इस अवसर पर कहा कि न केवल इक्विटी और कमोडिटी में बल्कि वित्तीय निवेश के हर पहलू यथा म्युचुअल फंड्स, लाइफ़ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, फोरेक्स ट्रेडिंग और एडवाइजरी सर्विसेज सभी में राजस्थान के तेजी से उभरते हुए ब्रांड के रूप में हम वर्तमान में 5500 से अधिक सन्तुष्ट ग्राहकों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अगले 2 वर्षों में बीस हजार से अधिक निवेशकों को गुणवत्तापूर्ण वित्तीय सेवाएं देना हमारा लक्ष्य है।


