
शर्मनाक: बीकानेर में बड़े स्तर पर चल रहा है सैक्स रैकेट, सोशल मीडिया पर ग्रुपों के जरिये युवतियों को भेजा जाता है ग्राहकों के पास






शर्मनाक: बीकानेर में बड़े स्तर पर चल रहा है सैक्स रैकेट, सोशल मीडिया पर ग्रुपों के जरिये युवतियों को भेजा जाता है ग्राहकों के पास
बीकानेर। पिछले काफी लंबे से बीकानेर शहर में सैक्स रैकेट माफिया सक्रिय है जो शहर के कई इलाकों में जिस्म फरोशी का धंधेंमें लिप्त है। बताया जा रहा है सैक्स रैकेट माफियाओं ने अपने अपने मोबाइल में सोशल मीडिया के ग्रुप बना रखे है जिससे आगे फोटो भेजकर लडक़ी के भाव तय करते है। माफियों ने अब सोशल मीडिया को जिस्म फरोशी के जरिये इसको धंधा बना लिया है। खुलासा न्यूज के रिपोर्टर ने इसकी तह तक जाने की कोशिश की तो चौकन्ना करने वाली बात सामने आई। इन माफियों ने फेसबुक व अन्य मीडिया के जरिये सौदेबाजी करते ताकि पुलिस को भनक नही लगे। इस शर्मनाक धंधे से जुडे कई जनों ने तो अपने पर्सनल ग्रुप बना रखे है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक जने ने सोशल मीडिया अकांउट से बताया कि अभी हमारे पास नया स्टाफ आया है आपको कौनसा चाहिए बता दो शहर के कई स्पा पार्लरों में यही काम हो रहा है वहीं से लडक़ी दिखाई जाती है और रुपये तय कर लिये जाते है फिर अगर उसको अपने साथ लेकर जाना जाता है तो ले जा सकते हो। ये धंधा बीकानेर शहर ही नहीं आस पास के गावों में मसाज पार्लर तेजी से देह व्यापार के ठिकाने बन रहे है। इन मसाज पार्लरो में बड़े पैमने पर देह व्यापार का धंधा चलता है। जानकारी ऐसी मिली है कि पुलिस के पास हर महीने निर्धारित रकम पहुंचाई जाती है तभी तो पुलिस ने एक भी स्पा सेंटर पर बिना शिकायत छापा मारी नहीं कि पुलिस ने यह जानकारी कभी नहीं ली कि वहां पर मसाज करने वाली लड़कियां कहां कहां से आई है और कहां रहती है। जबकि क्षेत्र की पुलिस को सब जानकारी है। सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों तक के पास भी महिलाओं को ऑन कॉल डिमांड पर भेजी जाती है। इनके पास शहर व आस पास के युवाओं के इतने नंबर है कि हम सोच भी नहीं सकते है जिन पर रोज सुबह शाम मैसेज भेजकर ग्राहक तलाशे जाते है जिसमें नाबालिग बच्चे भी शामिल है। लड़कियों के फोटो भेजे जाते है जो पंसद आ जाये फिर उसकी सौदेबाजी होती है और जो जगह बताई जाती है वहां पर लड़कियों को भेजा जाता है। हमें जानकारी मिली है कि मसाज पार्लरों में दिल्ली कोलकता, नेपाल, थाईलैड, गंगानगर, मुम्बई आदि स्थानों ने युवतियां आती है। इनके आने जाने की व्यवस्था मसाज पार्लरों के संचालकों द्वारा सुरक्षित जगह पर करवाई जाती है। डिमांड पर लडक़ी को भेज दिया जाता है। धीरे धीरे इन लड़कियों की डिमांड देश के अन्य शहरों व देशों में होती है।


