Gold Silver

टीम इंडिया के लिए शर्मनाक दिन: एक भी भारतीय शामिल नहीं, PAK के बाबर आजम को बनाया कैप्टन

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया को एक और शर्मनाक दिन का सामना करना पड़ रहा है। ICC ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग- XI का ऐलान किया है। इस टीम में ICC ने एक भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को ICC ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है। टी-20 वर्ल्ड कप में PAK को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में बाबर ने बड़ी भूमिका निभाई थी। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी उनके बल्ले से निकले थे। उन्होंने 6 मैचों में 60.60 की औसत और 126.25 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 303 रन बनाए। छह मैचों में बाबर के बल्ले से चार 50+ स्कोर देखने को मिले।

न्होंने बनाई टीम
हर ICC इवेंट के बाद (वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी) ICC द्वारा एक ड्रीम टीम चुनी जाती है। ये टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिलाकर बनती है।इस वर्ल्ड कप के लिए ICC के पैनल में इयान बिशप, शेन वॉटसन, नताली जर्मनोस, पत्रकार लॉरेंस बूथ और पत्रकार शाहिद हाशमी शामिल थे, जिन्होंने आपसी सहमति के साथ इन खिलाड़ियों का चयन टीम ऑफ द टूर्नामेंट के लिए किया।

Join Whatsapp 26