
चोरों अब तो शर्म करो: वृद्धाआश्रम की निर्माणाधीन की सामग्री चोरी कर ले गये






बीकानेर। जिले के दो पुुलिस थाना क्षेत्र से चोरी की दो वारदातें होना सामने आया है। निर्माणाधीन वृद्धाआश्रम में चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मामला व्यास कॉलोनी निवासी भंवरलाल शर्मा ने दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि नापासर चौराहा पर निर्माणाधीन वृद्धाआश्रम से 20 अप्रैल को कोई अज्ञात निर्माण का सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। वहीं, चोरी की दूसरी घटना नोखा थाना क्षेत्र के पारवा गांव से सामने आई है। जहां 21 अप्रैल को पारवा निवासी हरखाराम पुत्र मोडाराम मेघवाल के घर में चोर घुस गए और संदूक का ताला तोडक़र उसमें रखे पैसे चोरी कर ले गए। इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।


