Gold Silver

शर्मनाक! लालची दुकानदार वसूल रहे है मनमाने दाम, कब होगी कार्यवाही ?

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देश में आपात की स्थिति में भी कई मुफ्तखोर और मुनाफाखोर अपने घर और जेबें भरने से बाज नहीं आ रहे। जहां एक तरफ किराना दुकानदार, सब्जी विक्रेता आवश्यक वस्तुओं के मनमाने दाम वसूल अपनी जेब भर रहे हैं, तो दूसरी तरफ समाज में बैठे कई समृद्ध मुफ्तखोर गरीब और जरूरतमंदों का हक मारकर अपने घर भरने से बाज नहीं आ रहे। सबसे ज्यादा कालाबाजारी गांवों में हो रही है, इसकी लगातार शिकायतें कंट्रोल रूम पहुंच रही है। लगातार शिकायतें आने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। खुलासा न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया कि शहर में किराना दुकानदार, सब्जी विक्रेता आवश्यक वस्तुओं के मनमाने दाम वसूल रहे है। इन दुकानों पर जैसे ही पुलिस की गाड़ी पहुंचती है तो वह सावधान हो जाते है, उनके जाने के बाद फिर से कालाबाजारी शुरू कर देते है। ताज्जुब की बात तो यह है कि कि कोई जागरूक नागरिक इन दुकानदारों से सामान की रेट ज्यादा लगाने का पूछता तो दुकानदार पीछे से महंगा सामान मिलने की बात कहते है।
अब देखने वाला विषय यह है कि जिले के ईमानदार जिला कलक्टर इस पर क्या एक्शन लेते है? हालांकि कलक्टर की सर्तकता की वजह से अभी तक बीकानेर सुरक्षित है, यहां पर एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है। कलक्टर गौतम ने कहा कि कोई भी दुकानदार कालाबाजारी करेगा तो आवश्यकतौर पर कार्यवाही की जाएगी। कलक्टर के निर्देश के बाद एसडीएम रिया केजरीवाल ने एक दिन जरूर कार्यवाही की थी।

Join Whatsapp 26