शकील अहमद बने अध्यक्ष, पदाधिकारियों ने किया स्वागत

शकील अहमद बने अध्यक्ष, पदाधिकारियों ने किया स्वागत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के पशुपालन विभाग प्रदेशाध्यक्ष कैलाश आचार्य ने महासंघ की बैठक संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बीकानेर कार्यालय में आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता डॉ शिवप्रसाद जोशी संयुक्त निदेशक ने की। संगठन को मज़बूत करने के लिए आचार्य ने शकील अहमद वरिष्ठ सहायक को जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। जलदाय विभाग तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने पत्र वाचन करते हुए शकील अहमद को जिला अध्यक्ष की शपथ दिलायी। उप निदेशक डॉ राजेश हर्ष ने संचालन करते हुए सभी प्रदेश के पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया है। संभाग अध्यक्ष राजवीर सिंह राठौड़ ने कहा कि इस नियुक्ति से संगठन मज़बूत होगा। विभाग के सभी साथियों ने शकील अहमद को माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ओमप्रकाश जोशी,संस्थापन अधिकारी हेमतंकुमार शर्मा, मनोज कुमार,करणी सिंह, मनमोहन सिंह,नीरज थापर,ममता कंवर,अंकिता व्यास,रमेश नायक,डॉ कमल व्यास, भैरूरतन छगाणी,जसवंत सिंह,दिनेश भाटी,डॉ शिव प्रसाद जोशी संयुक्त निदेशक ने सभी को धन्यवाद दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |