
शैलेन्द्र इन्दोलिया होगें कार्यवाहक एसपी






बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के पुलिस ट्रेनिग पर जाने के कारण अब 27 दिन तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र इन्दोलिया के पास रहेगी एसपी का चार्ज। इन्दौलिया 2017 बैंच के आईपीएस ऑफिसर है और तेज तर्रार बोल्ड ऑफिसर के तौर पर इनकी पहचान है।


