
बीकानेर के शहजाद अली ने फिल्म कश्मीर फाइल में गाया गाना






बीकानेर. फि ल्म कश्मीर फ ाइल में बीकानेर के बेटे शहजाद अली ने एक गीत में अपनी आवाज दी है। कश्मीर फाइल फिल्म कश्मीर पंडित पर आधारित है, जो अभी रिलीज़ हुई है ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फि ल्म को सबको देखने के लिए बताया है। शहजाद ने फिल्म में हम देखेंगे में अपने बीकानेर के शहज़ाद अली ने आवाज़ दी है। इससे पहले शहज़ाद अली सलमान खान की फि ल्म अंतिम में भी गीत गाया है। शहज़ाद अली पिछले 13 साल से मुंबई में रहकर अपनी आवाज़ से अपना नाम ओर बीकानेर का नाम रोशन करने की कोशिश कर रहे है। इससे पहले वे वॉइस ऑफ इंडिया, सारेगामापा, द वॉइस, सूरकेश्रेष्ठ में भी आ चुके है।


