विवाद में फसी शाहरुख की बेटी, बिना परमीशन किसानों को अलॉट सरकारी जमीन खरीदने का आरोप

विवाद में फसी शाहरुख की बेटी, बिना परमीशन किसानों को अलॉट सरकारी जमीन खरीदने का आरोप

विवाद में फसी शाहरुख की बेटी, बिना परमीशन किसानों को अलॉट सरकारी जमीन खरीदने का आरोप

खुलासा न्यूज़। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पर अलीबाग में जमीन खरीद को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। मामला थल गांव का है, जहां महाराष्ट्र सरकार ने खेती के लिए किसानों को जमीन अलॉट की थी। आरोप है कि सुहाना ने यह जमीन खरीदी, लेकिन इसके लिए न तो कलेक्टर की मंजूरी ली और न ही जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी की।

जानकारी के मुताबिक, सुहाना ने यह जमीन मुंबई के कफ परेड निवासी खोटे परिवार से करीब 12.91 करोड़ रुपए में खरीदी। इसके लिए उन्होंने 77.46 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी भी भरी। यह ट्रांसफर 30 मई 2023 को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के जरिए हुआ था।

अब इस सौदे की जांच शुरू हो गई है। मुंबई पुलिस के रेजिडेंट डिप्टी कमिश्नर ने अलीबाग तहसीलदार से इस जमीन डील की रिपोर्ट मांगी है। कानून के अनुसार, महाराष्ट्र कृषि भूमि अधिनियम 1961 के तहत सिर्फ वही व्यक्ति कृषि भूमि खरीद सकता है, जो खुद किसान हो या जिसके परिवार के पास पहले से खेती की जमीन हो। गैर-किसान सीधे ऐसी जमीन नहीं खरीद सकते। साथ ही, अगर यह जमीन सरकार ने खेती के लिए किसी किसान को अलॉट की है, तो इसे बेचने के लिए कलेक्टर से NOC लेना जरूरी है।

इधर, सुहाना खान जल्द ही अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म “किंग” में नजर आएंगी। यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। उनका डेब्यू फिल्म “द आर्चीज़” से हुआ था, लेकिन वह दर्शकों को खास पसंद नहीं आई थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |