Gold Silver

शहीद शंकर दास स्वामी अकल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, कालू की टीम रही विजेता

खुलासा न्यूज, लूणकरणसर(रायसिंह राव)। तहसील क्षेत्र के गांव राजासर उर्फ करणीसर में चल रही शहीद शंकर दास स्वामी अकल ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कालू की टीम विजेता तो राजासर उर्फ करणीसर की टीम उपविजेता रही। ग्रामीण लीलदास स्वामी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में आस-पास के गांवों से 34 टीमों ने भाग लिया जिसमें कालू की टीम ने विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया और राजासर उर्फ करणीसर की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को आयोजन कमेटी द्वारा 21 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 15 हजार नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रधान कानाराम गोदारा ने खेल मैदान निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की और प्रतियोगिता उद्घाटन पर बच्चों के लिए 50 हजार की क्रिकेट किट प्रदान की थी। इस अवसर पर सरपंच हेतराम गोदारा, कालू थानाधिकारी धर्मवीर चौधरी, गंगाराम छींपा, राकेश, बृजलाल नेहरा, शंकर सिंह,भंवर दास स्वामी,राम प्रताप गोदारा, दीपाराम झाझरिया,भीमाराम,राकेश पीटीआई, देवीलाल नेहरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और बच्चे मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26