शादी के लिया मना किया तो फोटो वायरल की

शादी के लिया मना किया तो फोटो वायरल की

बीकानेर। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक युवती के पीछे पड़े युवक ने शादी के लिए दबाब बनाया और बदनाम कराने के लिए पीडि़ता की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इससे आहत हुई पीडि़ता ने आरोपी युवक के खिलाफ महाजन थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार शेरपुरा निवासी पीडि़ता ने बताया कि वह सूरतगढ़ के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती है वहां मेरे साथ पढऩे वाला राकेश शर्मा जो पिछले लंबे समय से मेरे पीछे पड़ा हुआ है और शादी के लिये दबाब बना रहा है मै उसे साफ तौर से मना कर चुकी हूं इसके बाद भी वह मेरे पीछा नहीं छोड़ रहा है। अभी पिछले सप्ताह उसने साफ तौर धमकी दी थी कि अगर मेरे साथ शादी नहीं तो तुझे बदनाम करने के लिए तेरे संग खिंचा गया मेरा फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। पीडि़ता ने बताया कि राकेश शर्मा कई बार मेरे साथ छेडख़ानी कर चुका है। महाजन सीआई ईश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक राकेश शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |