
शहर में पकड़ा सैक्स रैकेट, लड़कियों को बाहर से बुलाकर करवाते थे देह व्यापार






नागौर। नागौर जिले की खींवसर और पांचौड़ी थाना पुलिस ने देह व्यापार पर कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार जनों को गिरफ्तार किया। पहले भी इसी मकान में पुलिस ने कार्रवाई की थी। पुलिस ने उनके पास से साढ़े दस हजार रुपए भी बरामद किए हैं।मामले में सीओ विनोद कुमार ने बताया कि जोधपुर के खेड़ापा थाना इलाके के लवेरा कल्ला निवासी श्याम सिंह, खेड़ापा रहने वाले सुखराम और झींवर निवासी दिनेश को गिरफ्तार किया है। साथ ही पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, सूचना के आधार पर खींवसर और पांचौड़ी थानों की टीम ने संयुक्त रूप से खींवसर स्थित प्रेम नगर के एक मकान में दबिश दी। जिस पर संदिग्ध हालत में मिलने पर महिला सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। सीओ विनोद कुमार ने बताया कि देह व्यापार के लिए इस मकान में बाहर यानी अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाया जाता था। इससे पहले भी सुभाष नायक के इसी मकान में पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई थी।


