
राजस्थान / स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवतियां सहित 6 गिरफ्तार






बाड़मेर : बाड़मेर पुलिस ने शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चले रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार संदिग्ध युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. बाड़मेर डीएसपी आनंद सिंह पुरोहित के नेतृत्व में बीते 9 दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई है. कोतवाली पुलिस युवतियों और युवकों से पुछताछ कर रहे है.
बाड़मेर शहर में स्पा सेंटर की आड़ में महिलाओं से वैश्यावृत्ति करवाए जाने की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस ने इससे पहले 25 अगस्त को चामुंडा चौराहे पर गोल्डन ऑक्स स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए 5 युवतियों व 2 युवकों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया था. गुरुवार को सदर थाने के पास बुद्धा रिलेक्श स्पा सेंटर पर वैश्यावृत्ति की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर बोगस ग्राहक भेजा और तस्दीक की. इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर स्पा सेंटर संचालक दिल्ली निवासी मनीष को गिरफ्तार किया. वहीं, उस सेंटर पर बैठे बाड़मेर निवासी ग्राहक रतनलाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी आनंद सिंह के मुताबिक बुद्धा रिलेक्श स्पा सेंटर में वैश्यावृत्ति की शिकायत मिली थी. इस पर पुलिस ने सत्यापन किया और इसके बाद सेंटर पर रेड दी इस पर अनैतिक कार्य करते हुए चार युवती व सेंटर संचालक व एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है. दो युवतियां पश्चिमी बंगाल, तीसरी युवती दिल्ली और चौथी युवती यूपी की है.


