Gold Silver

आखिर क्यों होते है सीवरेज चैंबर जाम, पढ़ें पूरी खबर

सिर्फ कमरों में बैठकर देते है आदेश, फिल्ड में नहीं जाता कोई अधिकारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में मानसून के दौरान हुए गड्ढों को भरने के लिए जैसे-तैसे काम शुरू कर दिया गया है। इसमें भी कहीं ना कहीं लीपा-पोती ही नजर आ रही है। हालत यह है की जो गड्ढे भरे जा रहे हैं, उनमें लेवलिंग ही पूरी सही तरीके से नहीं की जा रही। ऐसे में गड्ढे से तो राहत मिल रही है। लेकिन लेवलिंग नहीं होने की वजह से गाड़ियों को परेशानी का सामना करना ही पड़ता है। इसके अलावा शहर में एक बड़ी समस्या सीवरेज जाम की भी है, कुछ समय पहले निगम की ओर से बंद कमरों में एक आदेश जारी कर नालियों में फेंके जाने वाले गोबर को लेकर डेयरी संचालकों पर कार्रवाई करने के आदेश भी जारी हुए। लेकिन स्थिति यह है कि उसका कोई असर नहीं है।

 

बात करें फड़बाजार क्षेत्र की जहां सबसे ज्यादा डेयरियों का संचालन हो रहा है। यहां पर बेसहारा पशुओं को खुले में ही छोड़ दिया जाता है। इस वजह से आमजन को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ता है। इसके अलावा इन संचालकों की ओर से गोबर को नालियों में डाला जा रहा है, जिसकी वजह से सीवरेज जाम हो जाती है।जगह-जगह सड़कों पर गंदे पानी की समस्या जस की तस बनी रहती है। अधिकारी महज नगर निगम के कमरों में बैठकर ही आदेश जारी कर रहे हैं। हकीकत तो यह है की फील्ड में इनको देखने कोई जाता ही नहीं है। अगर अधिकारी समय-समय पर फील्ड में जाकर निरीक्षण और कार्यवाही करें तो शायद आमजन को राहत मिल सकती है।

Join Whatsapp 26