सीवरेज जाम, ओवरफ्लो होकर गंदा पानी आ रहा सड़क पर, लेकिन नहीं करवाया जा रहा दुरस्त

सीवरेज जाम, ओवरफ्लो होकर गंदा पानी आ रहा सड़क पर, लेकिन नहीं करवाया जा रहा दुरस्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधान सभा का वार्ड नंबर 49 का अति व्यस्तम मार्ग रानी बाजार पुलिया से 7 नंबर रोड की तरफ दिन में सैकड़ों भारी वाहन,रोडवेज बसे लोक परिवहन,छोटे वाहन आदि प्रतिदिन गुजरते है। इस मार्ग के केजी कांप्लेक्स से कुछ दूरी पहले ओर शनि मंदिर के पास सीवर लाइन जाम होने से पिछले 20 दिन से ओवरफ्लो गंदे बदबूदार पानी से सड़क टूटकर बड़ा गड्ढा बन गया है। बड़े वाहनों से पानी उछलकर छोटे वाहन के राहगीरों पर गिरता है, कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं कि इसे प्रशासन में बैठे बड़े अधिकारी इस ओवरफ्लो सीवर जाम को ठीक करवा दे। सड़क टूट रही है, बड़े बड़े गड्ढे बन रहे है, लोग गिर रहे है। इधर से कई बड़े बड़े जनप्रतिनिधि, पार्षद, विधायक सभी गुजरते है लेकिन मजाल है इसे ठीक करवा दे। अफसोस जनता ने ऐसे लोगों को जनप्रतिनिधि बनाया। किसी को बोलते है तो कहते हमने क्या ठेका लिया है,क्या? इस बारे में बीकानेर सिटीजन के एडवोकेट सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान प्रसाद शर्मा ने जिला कलेक्टर,नगर निगम सभी को लिख दिया लेकिन, आज की तारीख तक सीवर लाइन ठीक नहीं हुआ। कोई अनहोनी होगी तब ही प्रशासन जागेगा शायद।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |