
बीकानेर: 1300 गड्ढे खोद कर सीवरेज निर्माण रोका, बारिश में भुगते जनता







बीकानेर: 1300 गड्ढे खोद कर सीवरेज निर्माण रोका, बारिश में भुगते जनता
बीकानेर। बारिश का सीजन सिर पर होने के बावजूद पहले अमृत योजना के तहत सीवरेज लाइन के लिए पूरे शहर को एक साथ खोद डाला। चैम्बर निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए। सड़कों पर मिट्टी के ढेर और बीच सड़क बेरिकेडिंग खड़े हो गए। अब बारिश शुरू होने पर मानसून सीजन की अनदेखी करने की गलती का अहसास हुआ है। जिला प्रशासन के निर्देश पर ठेकेदार फर्म ने सीवरेज निर्माण कार्य स्थगित कर दिया है। खोदकर छोड़ी सड़कों और आधे-अधूरे चैम्बर आदि से जनता को हो रही परेशानी अपनी जगह बरकरार है। सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत शहर की पूर्व और पश्चिम दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कार्य चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक 265 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट स्वीकृत है। फर्म को कार्य का ब्लॉकवार विभाजन कर एक ब्लॉक में कार्य शुरू कर, उसे पूरा करने के बाद दूसरी जगह काम शुरू करना चाहिए था। इससे जनता को परेशानी नहीं होती। जहां सड़कें खोदी जाती, पीछे-पीछे नई सड़क का निर्माण कर दिया जाता। जबकि एक साथ पूरे शहर को खोदकर छोड़ दिया गया। भुगतान उठाने की जल्दबाजी में कार्य का फैलाव ज्यादा से ज्यादा करना परेशानी की वजह बना है। अमृत योजना के तहत शहर में नई सीवर लाइन बिछाने के साथ एक एसटीपी और दो सीवरेज पंपिंग स्टेशन का भी निर्माण किया जाना है।निगम अभियंता व प्रोजेक्ट प्रबंधक के अनुसार अब तक शहर में 1325 चैंबरों के निर्माण के लिए गड्ढे खोदे जा चुके हैं। अधिकतर स्थानों पर चैंबर निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। प्रोजेक्ट के तहत कुल 9500 सीवर चैंबर का निर्माण किया जाना है।


