
कोटगेट के पास सीवरेज बंद, ठेकेदार बोला-आयुक्त के कहने पर सीवरेज खोलेंगे






बीकानेर. कोटगेट के पास सीवरेज पिछले डेढ़ माह से बंद पड़ा है। इससे सीवरेज में जाने वाला गंदा पानी अब घरों व मोहल्लों में आने लगा है। कोटगेट के पास जोशीवाड़ा व दाउजी रोड़ क्षेत्र के हजारों आबादी के लोग इससे काफी परेशान है। इन क्षेत्रों में गंदे पानी से बदबू का सामना करना पड़ रहा है। पिछले करीब डेढ़ माह पहले प्रेमजी प्वाइंट के पास सीवरेज डालने के कारण कोटगेट के पास सीवरेज को बंद कर दिया गया था, उसके बाद इन क्षेत्रों में सीवरेज का गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है। इससे लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा है। खुलासा के रिपोर्टर ने जब सीवरेज कार्य के ठेकेदार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि निगम आयुक्त के कहेंगे पर तब भी सीवरेज खोलूंगा। नगर निगम आयुक्त रह चुके पंकज शर्मा ने ठेकेदार को करीब तीन माह पहले आदेश दिए थे, लेकिन अब निगम आयुक्त बदलने के बाद भी सीवरेज खोली नहीं गई है। गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है और बदबू प्रेमजी प्वाइंट पर काम कर रहे ठेकेदार से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मेरा यहां काम पूर्ण हो चुका है। संबंधित विभाग के अधिकारी को शिकायत करें।


