वर्षों से अटी पड़ी है सीवर लाइन,गलियों की गंदगी पहुंच रही घरों में

वर्षों से अटी पड़ी है सीवर लाइन,गलियों की गंदगी पहुंच रही घरों में

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में सीवर लाइन को लेकर अनेक जगहों पर कई प्रकार की परेशानियां है मगर भाटी टेलर्स की गली के पांच मकान के लोग एक अरसे से गलत सीवर लाइन डालने के कारण नरक भोगने को मजबूर हैं। आसपास की सभी गंदी नालियों का पानी इन घरों के पास के सीवर चेम्‍बर में एकत्र होने के बाद इन घरों के तहखानों में जमा हो जाता है। एक पूरी पीढी ने इस समस्‍या को लेकर हर स्‍तर पर सरकार को बात पहुंचाई मगर हर बार समस्‍या को जड मूल से समाप्‍त करने की बजाय उपरी तोर पर गटर साफ करवाकर, मशीनों से सीवरलाइन साफ कराकर इतिश्री कर ली जाती है। यही हाल इस बार भी हो रहा है। इस गली में कावनी निवास मकान के निवासी जगदीश पुरोहित, बद्री विशाल व रवि पुरोहित बताते हैं कि एक अरसे से घर के तहखानों में गंदे पानी के जमावडे से तहखाने का हाल बुरा है। तीन फीट तक पानी जमा पडा है। छत की पटिटयों में कई स्‍थानों पर क्रेक आ चुका है। पूरा घर खंडहर का रूप लेता जा रहा है। इस नुकसान का मुआवजा भी कई बार मांगा गया मगर प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। प्रशासन को पूरी जानकारी देते हुए बताया जा चुका है कि अब घर का एक हिस्‍सा ढहने की स्थिति में आ चुका है मगर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी गली के निवासी तरुण रांकावत ने बताया कि अपने स्‍तर पर अपने घर के तहखानों को रिपेयर करवा चुके हैं मगर जब तक सीवर लाइन की पिफटिंग सही नहीं करवाई जाएगी यह समस्‍या समाप्‍त नहीं होगी। एडवोकेट आलोक पारासर का मकान भी सीवर लाइन के चलते सीलन से भरा पडा है। इसी प्रकार धनेश व्‍यास व देवेश व्‍यास के मकान के एक हिस्‍से में अंडरग्राउंड में उनके बचपन से सीवर का गंदा कीचड व पानी भरा पडा है। हर प्रकार से प्रशासन को बताया जा चुका है मगर समस्‍या विकराल होने पर केवल उपरी तौर पर ही कुछ राहत दी जाती है जो कुछ दिनों में वापस समस्‍या के रूप में ही सामने आ जाती है। प्रताप निवास के राहुल जोशी के अनुसार सीवर लाइन के कारण घर के तहखाने का प्रोपर रूप से इस्‍तेमाल नहीं हो पा रहा है। रवि पुरोहित ने बताया कि हाल ही में नगर निगम को शिकायत करने के बाद निगम संबंधित ठेकेदार के नंबर देता है। ठेकेदार से संपर्क किया गया। ठेकेदार ने बार बार कहने पर कुछ आदमी भेजे, और अस्‍थायी काम ही किया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अब अंतिम बार प्रशासन से इस गली का सीवरेज चैम्‍बर जल्‍द दुरस्‍त करवाने की मांग की जा रही है। चैम्‍बर पूरी जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। यदि अब यह काम नहीं करवाया जाएगा तो क्षेत्र के लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्‍मेवारी प्रशासन की होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |