
33 केवी की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलसा,गंभीर हालत में बीकानेर के अस्पताल में कराया भर्ती






नोखा। नोखा में पेयजल के लिए पाइप लाइन लगाते समय गड्ढा खोदते समय करंट लगने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसे गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए निजी वाहन से नोखा की बागड़ी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार कर बीकानेर पीबीएम अस्पताल भर्ती करवा दिया गया। जानकारी के अनुसार नोखा कानपुरा बस्ती में पेयजल पाइप डालने के लिए वार्ड नंबर 5 निवासी मजदूर पुखराज भार्गव गड्ढा खोद रहा था।
निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
इस दौरान काला रंग का पाईप में 33 हजार केवी की लाईन को पेयजल की पाइप लाइन समझ कर उसे गेंती से प्रहार कर दिया। इस दौरान 33 हजार केवी लाइन ने उसे चपेट में लिया और इस दौरान वो बुरी तरह झुलस गया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने उसे उठे और निजी वाहन से उसे नोखा की बागड़ी अस्पताल लाया गया। जहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया। सूचना मिलने पर नोखा विद्युत विभाग के कार्मिक मौके पर और घटना की जानकारी ली।
3 फीट की गहराई पर थी हाइ वॉल्टेज लाइन
नोखा से पांचू, सारूंडा की तरफ जाने वाली 33 केवी लाइन जमीन से तीन फीट गहराई पर थी। जिस कारण मजदूर ने पेयजल लाइन समझकर उसमें पेयजल का कनेक्शन करने के लिए गेंती से मारा। जिससे अचानक करंट फैल गया और वह झुलस गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान मौके पर तेज धमाका भी हुआ था। इस दौरान मोहल्ले वासियों ने 33 केवी की हाई वॉल्टेज लाइन को और गहरी डलवाने की मांग भी की है।
6 फीट की जगह 3 फीट गहरी लाइन बिछाई
नोखा कस्बे में अंडरग्राउंड बिजली की हाई वॉल्टेज लाइन डालने में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है। जमीन में केबल डालने के लिए 6 फीट गहरे गड्ढे के स्थान पर तीन फीट खड्ढा खोदकर उसमें ही केबल बिछाई गई है। इस मामले में कई बार स्थानीय लोगों द्वारा विभागीय अधिकारियों को भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। मनमाने ढंग से तीन फीट पर लाइन डाल दी गई है।


