[t4b-ticker]

बीकानेर में प्रचण्ड गर्मी का दौर जारी, सीवियर हीटवेव चलने की संभावना, हल्की बारिश का अलर्ट

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर जिले में प्रचण्ड गर्मी का दौर जारी है। भीषण गर्मी के कारण शनिवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया। सुबह 7 बजे से ही सूर्यदेव ने अपनी तपिश दिखानी शुरू कर दी, जिसने लोगों को दिनभर परेशान किया।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बीकानेर संभाग के चूरू, हनुमान व श्रीगंगानगर में सीवियर हीटवेव चलने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के पूर्वी हिस्सो में 12 व 13 जून को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश व आंधी आने की संभावना है। वहीं बीकानेर व हनुमानगढ़ में रविवार दोपहर बाद कहीं-कहीं आंधी व डस्ट स्टॉर्म की संभावना बनी हुई है। चिलचिलाती धूप के चलते दोपहर के समय शहर की सड़कें सूनसान नजर आई। धूप से बचने के लिए लोगों ने कपड़े और छाते का इस्तेमाल किया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री व न्यूनमत तापमान 30.3 डिग्री दर्ज किया गया।

Join Whatsapp