बीकानेर: भीषण गर्मी ने ली एक और जान, काम करते समय व्यक्ति की हुई मौत

बीकानेर: भीषण गर्मी ने ली एक और जान, काम करते समय व्यक्ति की हुई मौत

बीकानेर: भीषण गर्मी ने ली एक और जान, काम करते समय व्यक्ति की हुई मौत

खुलासा न्यूज़,बीकानेर: पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। इस बीच, श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के रोही बिग्गा गांव में गर्मी के कारण एक दुखद घटना सामने आई है। 9 जून 2025 को दोपहर करीब 3 बजे खेत में ट्रैक्टर से काम कर रहे 58 वर्षीय मांगीलाल की गर्मी लगने से बेहोशी की हालत में मौत हो गई।

मृतक के बेटे बजरंगलाल ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उनके पिता मांगीलाल खेत में ट्रैक्टर से कृषि कार्य कर रहे थे। भीषण गर्मी और लू के कारण वह अचानक बेहोश हो गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृत्यु का कारण गर्मी से डिहाइड्रेशन और हीटस्ट्रोक हो सकता है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बजरंगलाल की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का प्रकोप चरम पर है। मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर में 9 जून को तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, और गंगानगर में यह 47 डिग्री से अधिक रहा।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |